लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर पर 37 वें दुर्गा पूजा समारोह के अवसर पर जगराता और भंडारे का आयोजन किया गया। शेरा एंड जागरण पार्टी द्वारा आयोजित जागरण में भक्तों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक रही। जागरण में गणेश जी, राम-सीता, हनुमान और राधा-कृष्ण की झांकियां मुख्य आकर्षण रही। जूनियर खेसारी शेरा ने पूरे आयोजन में सुंदर भजन प्रस्तुत किए, जिससे दूर-दूर से आए भक्त झूमते नजर आए। बुधवार को महामाई के दरबार में गोयल ब्रदर्स नोवाखेड़ा शुगर इंडस्ट्रीज द्वारा विशाल भंडारा कराया गया। आयोजन में राजेंद्र माहेश्वरी, कृष्ण किशोर मिश्रा, सुखदेव सिंह, संतोष सक्सेना, वेद प्रकाश गुप्ता, महेंद्र माहेश्वरी, राहुल माहेश्वरी और श्याम लाल अग्रवाल सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...