बांका, जून 14 -- बांका, एक संवाददाता। जिले में भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को सूरज का प्रकोप पूरे दिन जारी रहा। सुबह से ही आसमान से आग बरसने लगी और दोपहर तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि फिलिंग 42 डिग्री से भी अधिक रहा। इसके साथ ही लू जैसे हालात ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। गर्मी का आलम ऐसा है कि दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दोपहर 10 बजे के बाद बाजार सुनसान होने लगता है। दुकानदार भी छांव की तलाश में दुकानें जल्दी बंद कर घर लौटने लगे हैं। लोग जरूरी कामों को छोड़कर घरों में ही कैद हो गए हैं। तेज गर्मी के कारण कूलर और एसी भी बेअसर साबित हो रहे हैं। ऊपर से बिजली आपूर्ति भी लगातार बाधित हो रही है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। देर रात तक गर्म हवा लोगों को बेचैन किए रहती है। शहर...