भागलपुर, जनवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भाई की मौत से आहत बहन ने जहर खाकर जान दे दी। घटना बांका जिले के पंजवारा स्थित हैटनिया गांव की है। जहर खाने के बाद गंभीर हुई 28 साल की सावित्री को इलाज के लिए रविवार को मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतका के पिता झारखंड गोड्डा के रहने वाले पूरण मांझी ने मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि उनके बेटे सुमित मांझी की पिछले महीने 31 दिसंबर को ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी। भाई की मौत से उनकी बेटी सावित्री सदमे में रहने लगी। अक्सर अपनी जान देने की बात करती थी। खाना भी कम कर दिया था। हमेशा रोती रहती थी। उनका कहना है कि 10 जनवरी को उनका दामाद हैटनिया में ही बाजार गए थे। घर पर उनकी बेटी अकेली थी। ...