बांका, अगस्त 25 -- बांका, निज संवाददाता। रविवार को समाहरणालय बांका के सभागार कक्ष में हीरो एशिया कप हॉकी 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा की टीम का आगमन हुआ। जिला पदाधिकारी, नवद्वीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने गौरव यात्रा के एशियन ट्रॉफी को रिसीव कर ट्रॉफी का अनावरण किया l एनसीसी एवं स्कूल - कॉलेज के बच्चों द्वारा गर्मजोशी से ट्रॉफी का स्वागत किया गया। जिला खेल पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि दिनांक 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक बिहार के ऐतिहासिक राजगीर स्थित नवनिर्मित खेल परिसर में एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें भारत सहित एशिया के आठ देश भारत, चीन ,जापान ,क़ज़ाखिस्तान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश एवं चीनी ताइपे भाग ले रही है l ट्रॉफी स्वागत आयोजन में आगत अतिथियों जिला पदाधिकारी, प...