बांका, दिसम्बर 21 -- बांका, निज संवाददाता। बांका शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं,लेकिन इसके बावजूद पुलिस अब तक अधिकांश मामलों का उद्भेदन नहीं कर सकी है। खाली और सुने घरों के साथ-साथ बाइक और चारपहिया वाहन चोरों के आसान निशाने बनते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि चोरी की वारदातें अब आम बात हो गई हैं और आमजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं।बांका टाउन थाना के नए थानाध्यक्ष जीबू कुमार के लिए चोरी की घटनाओं का उद्भेदन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। पिछले एक महीने के भीतर केवल दिसंबर माह में ही टाउन थाना में पांच चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। एक दिसंबर को जगतपुर के सीटी हॉस्पिटल गली निवासी धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि 26 से 30 नवंबर तक वे पारिवारिक समारोह में बाहर गए थे। लौटने पर घर के सभी ...