सीतापुर, जनवरी 20 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिषारण्य स्थित आदि शक्ति मां ललिता देवा मंदिर में गर्भ गृह के पास चेकिंग के दौरान एक युवक के बैग से बांका निकला। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपना शीश मां को अर्पित करना है। वह खुद की बली देने आया है। पुलिसकर्मियों ने उसे समझा-बुझाकर उसे परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी नैमिषारण्य नवनीत मिश्रा ने बताया कि सोमवार शाम को एक व्यक्ति मां ललिता देवा मंदिर में प्रवेश करते वक्त बार-बार हाथ में लिया बैग खोलकर देख रहा था। मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पर्यटन चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला को युवक पर शक हुआ। उन्होंने बैग खोलकर देखा तो उसमें बांका था। युवक की पहचान पहाड़पुर के कुसेंन्द्र के रूप में हुई। पूछताछ में कुसेन्द्र ने बताया कि मन्नत के अनुसार अपनी बली देने आया है। पुलिस टीम ने बांका कब्जे ...