बांका, दिसम्बर 18 -- बांका, हिन्दुस्तान टीम। बांका जिले के 32 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को प्रतिष्ठित हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 में लगभग 7,000 विद्यालयों के 6 लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया और वे समय से पहले ही अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं नकलमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। स्कूल प्रशासन एवं परीक्षा संचालन से जुड़े कर्मियों द्वारा परीक्षा की पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। छात्रों को निर्धारित समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं...