बांका, जनवरी 22 -- बांका, निज संवाददाता। बुधवार को बांका जिले के कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई और पूरे जिले में यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त वातावरण में पूरी की गई। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रथम पाली में कुल 4032 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा निर्धारित थी, जिसमें से 3009 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1023 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरी पाली में भी 4032 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 3026 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1006 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पालियों को मिलाकर कुल 8064 परीक्षार्थियों में से 6035 अभ्यर्थियों ने परीक्ष...