भागलपुर, जनवरी 24 -- भागलपुर। बांका के खनन विकास पदाधिकारी (एमडीओ) बलवंत कुमार को भागलपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यहां 31 दिसंबर को महेश्वर पासवान की सेवानिवृत्ति के बाद एक जनवरी से पद रिक्त था। सरकारी कामकाज में निरंतरता रखने के लिए डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार को प्रभारी के रूप में काम करने को कहा था। एमडीओ बलवंत कुमार ने योगदान देने के बाद बताया कि राजस्व के निर्धारित लक्ष्य को 31 मार्च पर पूरी करने के लिए काम करेंगे। योगदान के बाद दोनों खान निरीक्षकों से राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर बात की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...