बांका, दिसम्बर 22 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग एनएच 333 ए पर जगतपुर के समीप सड़क किनारे खड़े अत्यधिक झुके हुए पेड़ और उनके पास स्थित एक सूखा पेड़ राहगीरों के लिए गंभीर खतरे का कारण बने हुए हैं। इस व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ ही दूरी के भीतर एक साथ दो झुके हुए पेड़ तथा एक पूरी तरह सूखा पेड़ खड़ा है। जो किसी बड़े हादसे को खुला निमंत्रण दे रहा है। इसके बावजूद अब तक इस दिशा में कोई स्थायी और ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क किनारे स्थित शीषम का पेड़ बीते कई वर्षों से इसी तरह असामान्य रूप से झुका हुआ है। समय के साथ इसका झुकाव और भी बढ़ते गया है, जिससे यह अपने मानक स्थिति से काफी अधिक झुक चुका है। पेड़ का झुकाव सीधे सड़क की ओर है, जहां से दिन-रात छोटे-बड़े वाहन, टोटो, बाइक, साइकिल और पैदल य...