भागलपुर, जून 16 -- बांका। निज संवाददाता सोमवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति बहुलता वाले पंचायतों के टोलों में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत लोक कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादन हेतु 15 जून से 30 जून तक शिविर आयोजन के लिए बैठक की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, समाज कल्याण, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, उर्जा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम संसाधन आदि विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। निर्देशानुसार 15 जून से 30 जून तक बाँका जिला अंतर्गत 6 प्रखंडों के 65 टोलों में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है। इस शिव...