बांका, सितम्बर 23 -- बांका, एक संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच और चिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन सभी ग्राम पंचायत में कार्यरत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के स्वच्छता कर्मियों का सभी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व किया गया। इस शिविर में स्वच्छता मित्रों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सीय परामर्श की सुविधा प्रदान की गई। शिविर में डॉक्टरों ने स्वच्छता मित्रों की जांच की और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया। इसके अलावा, स्वच्छता मित्रों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें अपने कार्यों में सुरक्षा और सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...