बांका, जनवरी 14 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय जमदाहा में सहायक शिक्षक अभिजीत मिश्रा के स्थानांतरण के मौके पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मियों ने विद्यालय में उनके योगदान की सराहना की। शिक्षकों ने कहा कि अभिजीत मिश्रा ने अपने सेवाकाल के दौरान विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ अनुशासनात्मक वातावरण को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विद्यार्थियों के प्रति उनकी सहजता, शिक्षण के प्रति समर्पण एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण हमेशा याद आएगी। विदाई समारोह के दौरान सभी शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नए कार्यस्थल पर सफल एवं प्रेरणादायी...