बांका, सितम्बर 11 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बुधवार को प्रखंड के महुआ पंचायत के राजधाट पडधडी गांव के महेंद्र पंडित की मां भोलिया देवी उम्र 70बष को धर में सोये अवस्था में जहरीले सांप ने काट लिया।जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई। धटना को लेकर मृतक के धर मे कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...