बांका, अगस्त 21 -- बांका, एक संवाददाता। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 01 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक दावे एवं आपत्तियाँ दर्ज करने की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बांका के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में कैंप मोड में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है। सभी प्रखंडों में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सतत निगरानी की जा रही है तथा दावे एवं आपत्तियों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...