भागलपुर, अगस्त 16 -- धोरैया । संवाद सूत्र धोरैया प्रखंड के बेलडीहा-उरकुसिया सड़क मार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। बंदरचूहा गांव के समीप एक अज्ञात बाइक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार भगलपुरा निवासी 55 वर्षीय निरंजन मेहरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन किरण देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, निरंजन मेहरा अपनी बहन को लतौना गांव छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे के बाद दोनों सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत एंबुलेंस को दी। आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने निरंजन मेहरा...