भागलपुर, जनवरी 9 -- बांका। जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड से लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह और शाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, वहीं बाजारों में भी भीड़ कम देखी जा रही है। ठंड के कारण बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन कई ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी पर्याप्त सुविधा से वंचित हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप बना रह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...