भागलपुर, जुलाई 8 -- बांका। जिलेबिया मोड़ पर मंगलवार की देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर शांति भंग कर रहा था और राहगीरों को परेशान कर रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक नशे की हालत में सड़क पर चिल्ला-चोट कर रहा था और आसपास के दुकानदारों से भी उलझ रहा था। सूचना मिलते ही जिलेबिया मोड़ थाना की टीम मौके पर पहुंची और युवक को काबू में कर थाने ले गई। गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल जांच कराया गया, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत...