भागलपुर, अगस्त 25 -- बांका। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के कसबा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 02 महिसौथा गांव में नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके कारण दर्जनों घरों तक पानी की आपूर्ति ठप हो गई है और गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से नल-जल योजना के नल सूखे पड़े हैं। पाइप फट जाने से पानी व्यर्थ बह जाता है, लेकिन घरों तक नहीं पहुंच पाता। स्थिति यह है कि लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...