भागलपुर, अगस्त 16 -- शंभूगंज। निज संवाददाता शंभूगंज-तिलडीहा मुख्य पथ पर गोयड़ा गांव के समीप ध्वस्त पुलिया पर विभाग द्वारा आवागमन बहाल करने का कार्य जारी है। पुलिया टूटने से बीते कई दिनों से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। राहगीरों व वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाकर गुजरना पड़ता था। विभाग ने ह्यूम पाइप डालकर अस्थायी बहाली का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी पुल निर्माण की मांग की है, ताकि भविष्य में फिर से आवागमन बाधित न हो और लोगों को सुरक्षित व सुगम आवाजाही मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...