भागलपुर, दिसम्बर 27 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता रामनगर बाराडीह क्षेत्र से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुल्लो सिंह एवं मिथिलेश सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली। गिरफ्तार दोनों वारंटियों को विधि सम्मत कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...