बांका, जनवरी 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त बौंसी मेला में मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है जो बुधवार को काफी निगरानी कर रहे थे। डिटेक्टर से जांच की जा रही है। वहीं चेकपोस्ट पर भी तैनात दंडाधिकारियों एवं अन्य सुरक्षा बंदोबस्त के वजह से मेला में भीड़ नियंत्रित है और लोग आराम से मेला में भ्रमण कर रहे हैं। एसडीओ राजकुमार, बौसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा स्वयं सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजरतन कुमार सहित विभिन्न थाना के थानाध्यक्षो सहित आस पास के जिलों से आए भारी संख्या में पुलिस बल मेले की निगरानी कर रहे हैं। मंदार मेला में बनाए गये नियंत्रण कक्ष में भी मौजूद अधिकारियो की लगातार नजर सीसीटीवी मेले की गति...