भागलपुर, जनवरी 9 -- बांका। कुशमी कचहरी परिसर में लगने वाले प्रसिद्ध माघी काली मेला को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मेला समिति एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, बिजली, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। माघ महीने में लगने वाले इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु माता काली के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मेले में झूले, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ग्रामीण बाजार भी सजते हैं। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष योजना बनाई है। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है। मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...