बांका, जनवरी 16 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंदार महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर कविता पौडवाल और गायक सावन सांवरे की शानदार प्रस्तुतियों ने पूरे पंडाल को संगीत के रंग में रंग दिया। जैसे ही कविता पौडवाल मंच पर पहुंचीं, तालियों और जयकारों से माहौल गूंज उठा। कविता पौडवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की वंदना 'ए शंभु बाबा भोलेनाथ.' से की और दर्शकों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म आशिकी का सदाबहार गीत 'तू मेरी जिंदगी है, तू मेरी आशिकी है.' बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम.. के सहित कई गीतों की झड़ी लगा दी।प्रस्तुत किया। सर्द रात में जैसे ही यह गीत गूंजा, पंडाल में बैठे दर्शक झूमने को विवश हो गए। इसके बाद 'मुझे नींद न आए, मुझे चैन न आए.' तम्मा तम्मा लोगे आदि गाने से महफिल जमा दिया। कविता पौडवाल ने जब 'जिए त...