बांका, जनवरी 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। राजकीय मंदार महोत्सव सह बौसी मेला का उद्घाटन के साथ ही करीब 10 दिनों तक चलने वाले बौंसी मेला का आगाज बुधवार को हो गया। देश के विभिन्न प्रांतो से मेला में दुकानदार पहुंचे हैं। इसी के साथ मेला परिसर में लगी दुकानें झुले आदि भी आरंभ हो गया। भीषण ठंड के बाद भी मेला में घूमने आए दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी और पहले ही दिन मेला में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। देश के विभिन्न प्रांतों से आए दुकानदारों की चमक राजकीय महोत्सव में देखने को मिल रही है। राजकीय मेले में कई दुकानें बाहर से आई हैं। इस वर्ष नए नए दुकाने मेले में चार चांद लगा रहे हैं। बौंसी मेले में लगे झुला व अन्य मनोरंन के साधनों पर काफी भीड़ थी। इस बार मेले का मुख्य आकर्षण जादूगर पासा एवं सुनामी झूला है जो पहली बार आया है। रशियन झूला, तारामांच...