भागलपुर, जनवरी 5 -- बांका। बांका जिले के ऐतिहासिक मंदार पर्वत पर आयोजित होने वाले मंदार महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर मंच, सुरक्षा, यातायात और मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस बीच मंदार मेला की डाक से जुड़े मामले को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सुनवाई के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मेला डाक किसके पक्ष में जाएगी। स्थानीय व्यवसायियों और श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि जल्द स्थिति स्पष्ट होगी, जिससे महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। मंदार महोत्सव न सिर्फ धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी जिले के लिए महत्वपूर्ण आयोजन माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...