बांका, जनवरी 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। तीन धर्मों की संगम स्थली मंदार में 1 लाख की संख्या में आए आस्थावान श्रद्धालुओ ने पवित्र पापहरणी सरोवर में आस्था की डुबकी लगायी। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। देश के विभिन्न प्रांतो आसाम, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बंगाल से आये सफा धर्मालम्बी एवं बांका जिले एवं आसपास के जिलों के हिंदू सनातनी लोग सुबह 3 बजे से ही पवित्र पापहरनी सरोवर जुट गए थे और सरोवर में मकर स्नान किया। सरोवर में करीब 1 लाख की संख्या में श्रद्धालुओं ने मकर स्नान कर पूजा किया। श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना किया और भगवान का दर्शन किया। इस दौरान भगवान मधुसूदन मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना एवं मंदार पर्वत की परिक्रमा करते रहे व काशी विश्वनाथ ...