बांका, जनवरी 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंदार महोत्सव के अंतर्गत पहली बार बिहार स्पोर्ट्स अथॉरिटी के सहयोग से आयोजित मंदार खेल महोत्सव का शुभारंभ सीएनडी खेल मैदान में किया गया। खेल महोत्सव का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी सतेन्द्र त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खेल महोत्सव के पहले दिन फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबला खेला गया, वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष पतंगबाजी उत्सव का भी आयोजन हुआ। इसके साथ ही बांका में शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। फुटबॉल में जयपुर की जीत फुटबॉल प्रतियोगिता में जयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि बौंसी की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाकर दर्शकों की खूब ताल...