भागलपुर, अगस्त 30 -- बांका। निज प्रतिनिधि भमि विवादों के निष्पादन हेतु शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपने-अपने भूमि संबंधित मामलों को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया तथा शेष मामलों के त्वरित निपटारे का आश्वासन दिया। जनता दरबार में भूमि विवादों को सुलझाने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...