बांका, जनवरी 14 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंदार क्षेत्र में करीब 500 वर्षों से भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा और मेला का आयोजन होता आ रहा है। मान्यता है कि भगवान मधुसूदन को राजा का दर्जा प्राप्त है। हालांकि, पिछले सात वर्षों से मंदिर को राजस्व विभाग से मिलने वाली राग-भोग की राशि बंद है, जिससे श्रद्धालुओं में निराशा है। पहले बौंसी मेला की डाक से 60 प्रतिशत राशि मंदिर को मिलती थी। अब लोग मंदार महोत्सव के उद्घाटन मंच से इस संबंध में किसी घोषणा की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...