भागलपुर, दिसम्बर 27 -- बांका। निज प्रतिनिधि बाराहाट अंचल कार्यालय में शीघ्र ही जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जनता दरबार में आम लोगों की भूमि, दाखिल-खारिज, परिमार्जन समेत अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अंचल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को अपने कागजात के साथ उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखें। इससे आम जनता को कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...