भागलपुर, अगस्त 25 -- बांका। जिले भर में तीज और गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। महिलाएं घर-आंगन की साफ-सफाई और पूजा-पाठ की तैयारियों में व्यस्त हैं। बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। मंगलवार को तीज और गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा, जिसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक महिलाएं पारंपरिक तरीके से अपने घरों को सजाने और पूजा की सामग्री जुटाने में लगी हुई हैं। मिठाइयों, फल, पूजा सामग्री और साज-सज्जा के सामान की खरीदारी में बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। तीज व्रत के अवसर पर महिलाएं पारंपरिक गीत गाने और व्रत की रस्मों को निभाने की तैयारी कर रही हैं, वहीं गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना की योजना कई जगहों पर बनाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...