भागलपुर, दिसम्बर 27 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता बनियाचक गांव में आभूषण कारोबारी के घर भीषण चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया। घटना स्थल से ग्रामीणों ने एक गोली बरामद की है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित कारोबारी की पहचान सोनार सुबोध सोनार के रूप में हुई है। पीड़ित ने मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है और गोली को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...