भागलपुर, अगस्त 30 -- बांका। निज प्रतिनिधि अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बनियाचक मोहल्ले में शनिवार को फूल तोड़ने गए एक युवक को सांप ने डंस लिया। घटना के बाद युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन सांप निकलने से लोग दहशत में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...