भागलपुर, जनवरी 9 -- बांका। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, एएनसी परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच और आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सकों ने गर्भावस्था के दौरान पोषण, नियमित जांच और सुरक्षित प्रसव को लेकर महिलाओं को जागरूक किया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष देखरेख की सलाह दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...