भागलपुर, जून 7 -- फुल्लीडुमर। निज संवाददाता पुलिस ने फरार चल रहे दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई पहले ही हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव से एक हजार रुपए के इनामी दो कुर्की जब्ती वारंटियों को फुल्लीडुमर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। दोनों पर लंबे समय से आपराधिक मामलों में संलिप्त रहने का आरोप था और ये फरार चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...