बांका, सितम्बर 9 -- चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र में फरार आरोपियों और वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष राजरतन कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो वारंटियों को दबोचने में सफलता पाई। पुलिस ने चान्दन बाजार स्थित शर्मा टोला निवासी पवन कुमार शर्मा और गोपडीह गांव निवासी गुड़न यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि न्यायालय की अवहेलना करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फरार वारंटियों और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...