भागलपुर, जुलाई 14 -- बांका। सावन मास की प्रथम सोमवारी के पावन अवसर पर बांका जिले के प्रसिद्ध कैलाशनाथ धाम, बांकेश्वरनाथ मंदिर, बिहुली स्थित शिव मंदिर, चंदन डैम किनारे शिवालय, तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही कांवरिया पथ 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठा। शिवभक्तों ने गंगाजल या स्थानीय जलाशयों से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव को जलाभिषेक अर्पित किया। कैलाशनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में रही। मंदिर परिसर में सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस बल के साथ-साथ होमगार्ड जवान, स्वयंसेवक व शिविर संचालक सक्रिय दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...