भागलपुर, जुलाई 7 -- बांका। खेल प्रतिभा खोज अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज सीएमएस हाई स्कूल के खेल मैदान में किया गया। उद्घाटन बीडीओ और प्रखंड प्रमुख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं मशाल जलाकर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ही विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और शारीरिक विकास होता है। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, लंबी कूद समेत कई खेलों का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...