भागलपुर, सितम्बर 23 -- बांका। धोरैया प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में आज पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रखंड क्षेत्र की विकास योजनाओं, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। समिति के सदस्य और जनप्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। वहीं, कुछ प्रस्तावों पर सहमति भी बनाई जाएगी। स्थानीय लोगों की निगाहें बैठक पर टिकी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...