बांका, जनवरी 14 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के छत्तर गांव से मारपीट के दो फरार वारंटियों दुर्गेश राय एवं तेतर राय को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष गुलशन कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत, एसआई मनीष कुमार ने दोनों के घर पर छापेमारी कर की। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों में हुई मारपीट में दर्ज कांड में वह बहुत दिनों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार वारंटियों का फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच में बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...