बांका, जनवरी 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर इकाई द्वारा बौंसी मेला ग्राउंड में विकसित भारत विषय पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बांका विधायक एवं पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल तथा कटोरिया विधायक पूरनलाल टुडू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक श्री मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री की विकसित भारत की परिकल्पना 2047 तक अवश्य साकार होगी। उन्होंने आम जनता को सरकारी योजनाओं से जोड़ने को समय की आवश्यकता बताया। कटोरिया विधायक पूरनलाल टुडू ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके प्रभाव की चर्चा की। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में आमजन केंद्र सरकार की योजनाओं...