बांका, सितम्बर 20 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा के ढ्योड़ी में स्थापित दुर्गा मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है।पंजवारा में जमींदारों के पूर्वजों द्वारा सन् 1861 ई. से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।मालूम हो कि यहां पहले कायस्थ परिवार द्वारा तकरीबन 1500 ई .से ही कलश की स्थापना कर तांत्रिक विधि से बड़ी नेम -निष्ठा के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता था।इसी कालखंड में यहां के जमींदार को संतान के रूप में चार पुत्रियां ही थी।जिस पर जमींदार को अपनी जमींदारी प्रथा को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात एक पुत्र की लालसा लगी रहती थी।एक बार पूजा आयोजन के दौरान यहां के जमींदार मसुदन प्रसाद सिंह मां के दरबार पहुंचे और मां भगवती से पुत्र की कामना की।कहा जाता है कि उन्हें देवी के आशीर्वाद से पुत्र रत्न प्राप्त हुआ था।पुत्र प्राप्ति के दूसरे साल से ह...