बांका, अगस्त 21 -- बांका, एक संवाददाता। मेरा रेशम मेरा अभिमान (एमआरएमए) अभियान के अंतर्गत रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, सीएसटीआरआई, केंद्रीय रेशम बोर्ड, भागलपुर ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र,बांका (जिला नोडल अधिकारी, एमआरएमए) के समन्वय में बुधवार को तसर अग्र परियोजना केंद्र इनारावरण (करझौसा) कटोरिया, बांका में तसर सिल्क रीलिंग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में तसर अग्र परियोजना केंद्र इनारावरण (करझौसा) कटोरिया, बांका से जुड़ी 24 महिला रीलर को बुनियाद मशीन पर तसर सिल्क रीलिंग का प्रशिक्षण दिया गया । आकाश शर्मा वैज्ञानिक-बी रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर ने प्रतिभागियों को मेरा रेशम मेरा अभिमान अभियान और कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी। त्रिपुरारी चौधरी, वैज्ञानिक-सी, रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, , क...