भागलपुर, मई 27 -- बौंसी (बांका), निज संवाददाता। बौसी भागलपुर नेशनल हाईवे पर बौसी बाजार के पाठक पुल के समीप ट्रक के धक्के से पिकअप के खलासी की मौत जबकि चालक जख्मी हो गया। घटना मंगलवार की सुबह 3बजे की है। मृतक की पहचान राज क्षेत्रपाल 30 वर्ष पिता भोलाई क्षेत्रपाल ग्राम कमलारा वर्धमान पश्चिम बंगाल जबकि जख्मी आकाश मौलवी पिता शांतनु मौलदी, वर्धमान पश्चिम बंगाल के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप बंगाल से भागलपुर की तरफ जा रहा था पाठक पुल के समीप उसका टायर पंचर हो गया। चालक एवं खलासी टायर बदल रहे थे तभी भागलपुर की तरफ से आ रहे हैं अज्ञात ट्रक ने उसे पिकअप में धक्का मार दिया और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बौसी पुलिस पहुंची और घटनास्थल से दोनों उठाकर दोनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ ऋषिकेश सिंहा ने रा...