बांका, जनवरी 14 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर प्रखंड के सादपुर पंचायत अंतर्गत झरना में आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध झरना मेला की तैयारी जोरों पर है। मेले को लेकर प्रशासन एवं झरना मंदिर विकास समिति सक्रिय है। झरना मेला विकास समिति के अध्यक्ष संजय मंडल, सचिव उपेंद्र यादव एवं फुल्लीडुमर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति की सुबह मेला का विधिवत उद्घाटन बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव तथा अमरपुर विधायक सह पूर्व मंत्री जयंत राज कुशवाहा द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं और मेले में आने वाले लोगों की सुविधा को प्राथमिकता में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इधर मेले में विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशे, ...