बांका, जून 12 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के डुमरामा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। घायल दिनेश यादव ने बताया कि उनके तथा मिथिलेश यादव के बीच पिछले कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह वह अपने घर के सामने से गिट्टी उठा रहे थे कि अचानक मिथिलेश यादव अपने परिजनों के साथ पहुंचे तथा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें वह जख्मी हो गए। इधर दूसरे पक्ष के घायल मिथिलेश यादव ने कहा कि वह सुबह पूजा कर अपने घर वापस लौट रहे थे कि दिनेश यादव अपने परिजनों के साथ मिलकर उन्हें गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी जिसमें वह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तथा दोनों घायलों को इलाज क...