बांका, जून 12 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बुधवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत के केंदुआर पंचायत के झाझा एवं केंदुआर गांव में खरीफ फसल को लेकर क्षेत्रीय किसानों का चौपाल लगाकर आधुनिक तरीके से उन्नत खेती की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर इंजीनियर रवि रंजन कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर नेहा कुमारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मयंक कुमार, कृषि समन्वयक जियाउल मुस्तफा, किसान सलाहकार सरिता चौधरी ने किसानों को उन्नत प्रभेद के बीज का प्रयोग करने, बीज उपचार के लिए किसानों को जागरुक करते हुए कहा कि किसान अपने खेतों में रासायनिक खाद का उपयोग कम मात्रा में करें। इससे खेत की उर्वरा शक्ति घटती है। जिससे पैदा हुए अनाज के सेवन से इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। अनाज की ज्यादा उपज के लिए बायो फर्टिलाइजर जैविक खाद का प्रय...