भागलपुर, अगस्त 16 -- चान्दन। संवाददाता चान्दन थाना क्षेत्र के बांक और शेखपुरा टांड़ गांव में चार दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के बाद उत्पन्न तनाव को शांत कराने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को चान्दन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।इस बैठक की अध्यक्षता एडीएम, एसडीएम और एसडीपीओ संयुक्त रूप से करेंगे। इसमें दोनों गांव के गणमान्य लोग, ग्रामीण प्रतिनिधि और पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराना और गांव में शांति-व्यवस्था बनाए रखना है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी हालत में उपद्रव या अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की जाएग...