भागलपुर, अगस्त 25 -- बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के चान्दुआरी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में आज राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अंचल प्रशासन की ओर से भूमि संबंधित कार्यों के त्वरित निष्पादन को लेकर कई विभागों के कर्मियों की उपस्थिति रही। शिविर के दौरान भूमि विवाद निपटारा, नामांतरण, सीमांकन, लगान रसीद कटाई, दाखिल-खारिज सहित अन्य राजस्व मामलों का समाधान किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित हुए और मौके पर ही कई मामलों का निपटारा भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...